Almora News: दो दिनों में 94 नापतोल में बाहर, 37 नहीं लगा सके छलांग

— 800 में से 536 हुए हाजिर, 389 सफलसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की देखरेख में पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस/फायर आरक्षी…

— 800 में से 536 हुए हाजिर, 389 सफल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की देखरेख में पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस/फायर आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में पिछले दो दिनों में 800 में से कुल 536 अभ्यर्थी शामिल हुए और 264 गैर​हाजिर रहे। दो दिनों में आए अभ्यर्थियों में से 389 ने शारीरिक दक्षता में सफलता पाई। दो दिनों में 94 नापतोल से बाहर हो गए, तो 37 सटीक छलांग नहीं लगा पाए।

11 जून 2022 को शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में 400 में से सिर्फ 265 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिनमें 131 महिला व 269 पुरुष शामिल हैं जबकि 135 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। शामिल अभ्यर्थियों में से 60 महिला अभ्यर्थियों समेत कुल 202 अभ्यर्थी सफल रहे। नापतोल में 46, बॉल थ्रो में 02, लंबी कूद में 13, चिनिंग अप में 02 असफल रहे। कुल 63 अभ्यर्थी असफल रहे।

इससे पहले दिन यानी 10 जून 2022 को 89 महिला अभ्यर्थियों समेत कुल 271 अभ्यर्थी शामिल भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और 129 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शामिल अभ्यर्थियों में से 187 ने सफलता प्राप्त की। नापतोल में 48, बॉल थ्रो में 07, लंबी कूद में 24, दौड़ में 01, स्किपिंग में 01, चिनिंग अप में 03 अभ्यर्थी असफल हुए। कुल 84 अभ्यर्थी असफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *