किच्छा : शांतिपुरी मुख्य मार्ग की बदहाल सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन, सरकार को जगाने का प्रयास
किच्छा/शांतिपुरी। किच्छा पंतनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शांतिपुरी मुख्य मार्ग की बदहाल सड़क को दुरुस्त किए जाने तथा भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा खोखले दावे तथा घोषणाएं किए जाने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में तमाम ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क के बीच एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक एवं भाजपा सांसद को नींद से जगाने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जो शांतिपुरी क्षेत्र से सबसे अधिक मत प्राप्त कर जनता को विकास का वादा कर रहे थे और वही भाजपा जनप्रतिनिधि आज विकास के खोखले दावे तथा घोषणाएं कर जनता को मात्र गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
कांग्रेसी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद ग्रामीणों का आभार जताते हुए भाजपा विधायक तथा सांसद ने मूलभूत सुविधाओं को समय से पहुंचाने का वादा किया था, परंतु आज शांतिपुरी की मुख्य सड़क को क्यों ठीक नहीं करवा रहे हैं? जबकि उक्त क्षेत्र दो भाजपा विधायक एवं एक सांसद क्षेत्र में पड़ता है। उन्होंने कहा कि शांतिपुरी नंबर 1 से लेकर नंबर 4 तक की मुख्य सड़क की हालत बहुत ही खराब है तथा विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक शुक्ला द्वारा उक्त सड़क को ठीक करने का दावा कर तमाम समाचार पत्रों के माध्यम से दावा किया गया था और बड़ी-बड़ी घोषणाएं तथा अधिकारियों को चेतावनी देकर अपनी झूठी राजनीति को चमकाने का काम किया गया, लेकिन आज भी सड़क की हालत दयनीय तथा खराब है,
जिस कारण मजबूर होकर ग्राम वासियों के साथ उन्हें प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए यह धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस अवसर पर पनेरु ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा कहा कि पूरे क्षेत्र को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क की दशा दयनीय हालत होने के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु सहित ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा नवंबर माह तक उक्त सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा फोन पर अवगत कराया गया कि उक्त सड़क नवंबर माह तक ठीक करा ली जाएगी तथा चौड़ीकरण का काम बजट आने पर शुरू किया जाएगा। कांग्रेसी नेता पनेरू ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा तो सड़क निर्माण का दावा किया गया था फिर देरी किस बात की है। इस पर सहायक अभियंता ने कहा कि धनाभाव के कारण उक्त सड़क को अभी चौड़ीकरण करना संभव नहीं है। इस अवसर पर शांतिपुरी नंबर 1 के प्रधान कैलाश जोशी, शांतिपुरी नंबर दो के प्रधान बिशन कोरंगा, प्रेम आर्य, दीवान सिंह कोरंगा, पूरन कारकी, मोहनसिंघ बिष्ट, विनोद बिष्ट, देवेंद्र रौतेला, गुड्डू बिष्ट, संतोष मिश्रा, विक्रम नेगी, लाल सिंह रौतेला सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।