Bageshwar: पानी के लिए हाहाकार, रतजगा करते थके ग्रामीण

— मलसूना मेहरखाली के लोगों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में अभी गर्मी ने दस्तक भी नहीं दी कि पानी के…

— मलसूना मेहरखाली के लोगों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में अभी गर्मी ने दस्तक भी नहीं दी कि पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। पानी की टंकी निर्मााण की मांग को लेकर मलसूना मेहरखाली के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।

पेयजल लाइन में कम पानी होने व टंकी नहीं होने का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं। गांव के 32 अनुसूचित जाति के लोग पानी के लिए परेशान हैं। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण गुरुवार को गांव से वाहनों में बैठकर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। सभा के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में 32 परिवार अनुसूचित जाति के रहते हैं। पेयजल लाइन में पानी कम होने तथा टंकी नहीं होने से पानी स्टोर नहीं हो पाता है। इससे लोगों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ता है। गर्मियों में परेशानी दोगुनी हो जाती है।

ग्रामीणों को पानी के लिए रतजगा करना पड़ता है। विभाग ने टंकी का निर्माण तो नहीं किया, लेकिन उसी स्रोत से दूसरी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि आधा काम करने के बाद कार्य रुक गया है। उन्होंने गांव में पानी स्टोर के लिए बड़ी टंकी निर्माण करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग करने वालों में बलवंत राम, दीवान राम, जोगा राम, उम्मेद राम, गुंसाई राम, किसन राम, आनंद राम, पूरन राम, गुलाब राम, जोगा राम, उमेद राम, आनंद राम व पूरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *