Big Breaking: जंगल में मिला पीआरडी जवान का शव, सनसनी फैली

— पहले महिलाओं को दिखी लाश, 05 दिनों से लापता था जवान सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तुपेड़ गांव में पीआरडी जवान का क्षत-विक्षत…

Nainital: Decomposed body found in the forest

— पहले महिलाओं को दिखी लाश, 05 दिनों से लापता था जवान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तुपेड़ गांव में पीआरडी जवान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जवान पांच दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शाम तक मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी।

गुरूवार को तुपेड़ में चोटी पर स्थित भगवती मंदिर के समीप जंगल गई महिलाओं ने आज एक लाश देखी। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और आनन—फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इत्तला की गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह मय पुलिस टीम के वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा भी घटनास्थल पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से जानकारियां प्राप्त की। मृतक की शिनाख्त 46 वर्षीय खुशाल राम पुत्र मोहन राम मूल निवासी कपकोट के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।

परिजनों ने बताया कि खुशाल 11 फरवरी 2023 से लापता था। मृतक का एक पुत्र है, जो कि कांडा में आईटीआई करता है। बताया गया है कि मृतक नवंबर 2022 तक पीआरडी में कार्यरत था। चर्चा का विषय ये है कि जिस जगह शव पड़ा था, वह चोटी पर विरान स्थल है। ऐसी जगह पर अन्य जगह के निवासी व्यक्ति का आना संदेहास्पद है। मृतक के शरीर में घास की बेल लगी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह चोटी से लुड़क कर गिरा है। वहीं शव से दुर्गंध आने से यह जाहिर हो रहा है कि शव कुछ दिन पुराना है। फिलहाल मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *