Almora: मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका

— विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न का आरोप, कड़ी आलोचनासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिला कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर नाकामियों को छिपाने के लिए…

— विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न का आरोप, कड़ी आलोचना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिला कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर नाकामियों को छिपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ राजनैतिक षडयंत्र रचने और फर्जी मुकदमे दर्ज कर अधीनस्थ एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसी बात से गुस्साई कांग्रेस ने आज यहां चौघानपाटा में मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की और नारेबाजी के साथ उसका पुतला फूंका।

कांग्रेसजन पूर्वाह्न यहां पार्टी जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे के नेतृत्व में चौघानपाटा में एकजुट हुए और उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही मोदी सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सत्ता के घमंड में सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है और लगातार विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने का कार्य कर रही है, जो सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में बेलगाम हो चुकी महंगाई से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकारी एजेंसियों को आगे कर इस तरह के प्रपंच रच रही है। श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की इस दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है तथा जनहित में सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध करेगी।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि वर्तमान में राज्य सहित पूरे देश में महंगाई बेलगाम हो गयी है। मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का उपयोग स्पष्ट नीति बनाकर महंगाई को नियंत्रित करने में होना चाहिए, किंतु मोदी सरकार में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए हो रहा है। नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता के हितों के लिए संघर्षरत है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की इस तरह की दमनकारी नीतियों से बिल्कुल भी घबराने वाले नहीं है।

पुतला दहन कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, प्रदेश सचिव गोपाल चौहान, प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पांडे, सेवादल प्रदेश ध्वजप्रभारी संजय दुर्गापाल, जिला महासचिव गीता मेहरा, जिला सचिव प्रमोद पवार भीमा, आईटी प्रदेश सचिव शरद साह, दीपा साह, नगर उपाध्यक्ष नारायण दत्त पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष अम्बीराम, नगर सचिव महेश चन्द्र आर्या, घनश्याम गुरूरानी, अख्तर हुसैन, रोहन आर्या सहित दर्जनों कांग्रेसजनों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *