मोटाहल्दू ब्रेकिंग : छह और आईटीबीपी जवान मिले कोरोना पाजिटिव, बेरीपड़ाव, गोरापड़ाव और हिम्मतपुर चम्वाल में चार नए केस

मोटाहल्दू। आईटीबीपी के 6 और जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। आज मिली 98 जवानों की रिपेार्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके अलावा क्षेत्र में चार अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी सैंपलिंग बेस हास्पिटल हल्द्वानी में हुई थी। सभी को कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों को परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया है।
विगत दिनों आईटीबीपी के 289 जवानों के सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 48 की सैंपल रिपोर्ट कल पाजिटिव आ गई थी। शेष 98 जवानों की रिपोर्ट आज आई है। जिसमें से छह और जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उन्हें आईटीबीपी के हल्दूचौड़ स्थित परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका उपचार सेना के चिकित्सक कर रहे हैं।
इसके अलावा बेस हास्पिटल से गए सैंपलों में से 4 लोगों की कोरोना रिपेार्ट भी पाजिटिव पाई गई है। इनमें बेरी पड़ाव क्षेत्र से दो,हिम्मतपुर चमवाल मं एक और गोरापड़ाव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्हें कोविड केयर सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है। इन सबकी ट्रेवलिंग हिस्ट्र लोकल ही है। यह जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हरीश चंद्र पांडेय व कोरोना प्रभारी डा. संजय चौहान ने दी।