BageshwarReligionUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में बाबा बागनाथ मंदिर के बाहर सरयू में दीपदान, आतिशबाजी
बागेश्वर। दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में हिन्दुवादी संगठनों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद शिलान्यास होने पर हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों और दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने दीपदान कर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए खुशी जताई। वहीं सभी लोगों ने अपने घरों के बाहर खुशी में दीपावली की तरह दीए जलाए और खुशी मनाते हुए आतिशबाजी की। हिंदू जागरण मंच,दुर्गा पूजा कमेटी, देवी पूजा कमेटी, विश्व हिंदू परिषद, रामलीला कमेटी के दर्जनों भक्त इस अवसर पर उपसिथत थे। बाबा बागनाथ नुमाइश मैदान की ओर से भक्तों ने सरयू नदी में दीपदान किया। इस अवसर पर कई राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बाबा बैजनाथ का भी उद्घोष किया।
