Almora News: यहां से शराब लेकर बेचने जा रहे थे वहां, भतरोंजखान पुलिस के हत्थे चढ़ गए, 54 हजार की शराब के साथ दो गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नैनीताल जिले के बेतालघाट से अवैध गुलाब देशी मशालेदार शराब लेकर बेचने के लिए हरड़ा भौनखान जा रहे थे, कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने 15 पेटी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिला अंतर्गत थाना भतरोंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने चेकिंग के दौरान चौड़ी घट्टी तिराहा (भतरोंजखान) के पास मारुति—800 कार संख्या DL-5CD-1608 को चेक किया, तो उसमें से 15 पेटी अवैध गुलाब देशी मसालेदार शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 54 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पुत्र भगी राम, निवासी ग्राम तड़ी, पोस्ट सिमलखान, तहसील बेतालघाट, जिला नैनीताल तथा किशन पुत्र झुपेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम घोड़िया हल्सौ, थाना बेतालघाट, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया।
थाना भतरोंजखान में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि उक्त आरोपी शराब बेतालघाट से ला रहे थे तथा हरड़ा भौनखाल में अवैध रूप से बेचने के फिराक में थे। चेकिंग में थानाध्यक्ष के साथ कांस्टेबिल संदीप सिंह भी रहे।