Bagescher: 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रुप से मनाने का निर्णय

डीएम ने ली बैठक, विविध कार्यक्रम हुए तयसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। प्रभातफेरी और स्कूली बच्चों की रैली…

डीएम ने ली बैठक, विविध कार्यक्रम हुए तय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। प्रभातफेरी और स्कूली बच्चों की रैली निकाली जाएगी। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा 10 बजे ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान पर सामूहिक झंडारोहण होगा।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 15 अगस्त के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रीना जोशी ने की। स्वतंत्रता दिवस की सुबह साढ़े पांच बजे गांधी आश्रम और गणमान्य लोग प्रभातफेरी निकालेंगे। उसके बाद स्कूली बच्चों की रैली होगी। नौ बजे सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय और दस बजे नुमाइशखेत मैदान पर झंडरोहण होगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 और 15 अगस्त को शाम छह से रात 11 बजे तक सरकारी, गैर सरकारी, ऐतिहासिक भवनों को एलईडी ब्लबों से प्रकाशमान किया जाएगा। कार्यकम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रतियोगिताओं की विजेता, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 13 से 15 अगस्त तक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके अलावा क्रास कंट्री, पौधारोपण भी होगा। नगर पालिका स्वच्छता अभियान चलाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, उपाध्यक्ष जिपं नवीन परिहार, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, नरेंद्र खेतवाल, हरीश सोनी, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, किशन मलड़ा, भुवन कांडपाल समेत अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *