Bageshwar: वहां मिला नर गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

— द्यौनाई घाटी में दिनदह़ाड़े गुलदार के विचरण से लोग दशहतजदा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिले के सीमावर्ती धरमघर वन क्षेत्र अंतर्गत भनार गांव के पास…

गुलदार की दस्तक का वीडियो वायरल, दहशत में लोग

— द्यौनाई घाटी में दिनदह़ाड़े गुलदार के विचरण से लोग दशहतजदा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जिले के सीमावर्ती धरमघर वन क्षेत्र अंतर्गत भनार गांव के पास एक ढाई साल का नर गुलदार मृत अवस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। मृत गुलदार का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्डम किया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बाग़री ने बताया कि गुलदारों के आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत होने की आशंका है। शव का पोस्टमार्टम कर जला दिया है। बताया कि नर गुलदार की उम्र करीब ढाई साल है।

यहां दिनदहाड़े घूम रहा गुलदार

गरुड़: देवभूमि के तमाम क्षेत्रों में गुलदारों का आतंक बढ़ते जा रहा है। गरूड़ क्षेत्र के द्यौनाई घाटी में इनदिनों दिनदहाड़े गुलदार विचरण कर रहा है, जिससे लोगों में खौफ है। आबादी क्षेत्र की प्रसिद्ध द्यौनाई घाटी में लगातार गुलदार को अलग-अलग जगहों पर देखा जा रहा है। ग्राम प्रधान कृष्णा पांडे ने बताया कि इससे पूर्व गुलदार द्वारा कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया जा चुका है और अब दिनदहाड़े गांव में गुलदार का घूमना एक बड़े खतरे का संकेत है, ग्राम प्रधान ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि गांव में जल्द वन विभाग की टीम भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *