HomeBreaking Newsउत्तराखंड ब्रेकिंग : घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला 14...

उत्तराखंड ब्रेकिंग : घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला 14 वर्षीय छात्रा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नारायण सिंह रावत

शक्तिफार्म। नाबालिग स्कूली छात्रा का शव संदिग्ध हालत में घर के छत की कुण्डी से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के माता-पिता ने बेटी के साथ कोई अनहोनी होने तथा हत्या कर शव फांसी पर लटकाने की आशंका व्यक्त की है।

नगर पंचायत के वार्ड नं एक निवासी व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री का शव रविवार देर शाम घर की छत की कुण्डी में दुपट्टा से लटका मिला। घर में उस समय कोई नहीं था। मृतका के माता-पिता काम करने सिडकुल गए थे। दो भाइयों में बड़ा भाई नानकमत्ता में था जबकि छोटा मोहल्ले के बच्चों के साथ कहीं खेलने गया था। देर शाम जब उसके माता-पिता सिडकुल से लौट कर घर पहुंचे घर के रेलिंग वाले दरवाजे में ताला लगा देखा तो बेटी को मोहल्ले में आसपास ढूंढने लगे। कहीं ढूंढ कर नहीं मिलने के बाद मोहल्ले वालों के साथ घर पहुंच कर रेलिंग गेट का ताला तोड़ डाला। घर के अंदर पहुंचने पर बेटी का शव छत की कुण्डी से फांसी में लटका मिला।

जिसके बाद मोहल्ले वालों के साथ शव को नीचे उतारा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। रात को शव स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। मृतका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा थी। मृतका के माता-पिता ने बताया कि उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई है। तथा बेटी की हत्या के बाद शव को फांसी पर लटकाने की आशंका जताई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments