Breaking News: प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, अभिनेता व नृतक राघव जुयाल कोरोना संक्रमितों के मदद को पहुंचे बागेश्वर, भनक लगते ही मिलने को लग गई प्रसंशकों की होड़
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
क्राकरॉक्ज नाम से प्रसिद्ध कोरियोग्राफर, अभिनेता व नृतक राघव जुयाल कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए मुख्यालय पहुंचे। वह पहाड़ के हर जिले में जाकर प्रशासन, विभिन्न संगठनों के माध्यम से संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। जैसे ही उनके पहुंचने की भनक लगी तो प्रशंसकों की मिलने के लिए होड़ लग गई।
सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे निजी हेलीकाप्टर से कोरियोग्राफर राघव जुयाल डिग्री कालेज स्थित हेलीपैड में उतरे। वहां वह पहले से राहत सामग्री का वितरण कर रही अपनी टीम से मिले। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि हर बार में लोगों को पाजिटिव रहने के लिए कहता हूं लेकिन अब मैं इस महामारी में लोगों से नेगेटिव रहने की अपील कर रहा हूं। आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने को कहा। इन दिनों राघव जुयाल उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देख डांस दिवाने शो 3 की शूटिंग छोड़ देहरादून आ गए। वह अब तक पौड़ी, पिथौरागढ़, चमोली, अल्मोड़ा आदि जगहों में आक्सीमीटर, आक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर, दवाईयां, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित कर चुके है। इसी क्रम में वह बागेश्वर पहुंचे थे। उन्होंने यहां राहत सामग्री तो नही दी। लेकिन जल्द ही कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए जरुरी सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बीते माह ‘डांस दीवाने 3’ सेट के होस्ट राघव जुयाल कोरोना संक्रमित भी हो चुके है।
चटनी तैयार रखना, जल्द बागेश्वर आऊंगा
जैसे ही प्रशंसकों को कोरियोग्राफर राघव जुयाल के मुख्यालय आने की सूचना मिली। वह डिग्री कालेज में उनके मिलने के लिए पहुंचने लगे। लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली। उनसे डांस से हुनर भी बताने को कहा। राघव जुयाल ने सभी प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचाई, ओटोग्राफ दिए। उन्होंने कहा कि वह अभी सिर्फ कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अभियान चलाए हुए है। पहला काम पहाड़ से कोरोना संक्रमण को दूर भगाना है। इसके लिए जो भी मदद होगी वह करुंगा। उन्होंने अपने चाहने वालों से कहा कि वह बागेश्वर जरुर आएंगे। गाड़ी से आएंगे और यहां रुककर सबसे मिलेंगे। चटनी बनाकर तैयार रखना महामारी के जाने के बाद यहां जरुर आऊंगा। प्रशंसकों ने कहा कि वह चटनी के साथ भटिया-भात भी खिलाएंगे।
बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, मौत का आंकड़ा पहुंचा 46, आज 72 नये केस
Bageshwar : विधायक चंदन राम दास ने अस्पतालों को उपकरण व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिए एक करोड़
Bageshwar News: नर्सिंग भर्ती में लिखित परीक्षा का विरोध, नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी
Bageshwar News: ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी, प्रधान ने डीएम से लगाई गुहार
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार