सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जहां एक ओर कोरोना ने कोहराम मचाया है और शासन-प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए एहतियाती उपाय उठा रहा है। इसके बावजूद आज यहां बाजार में सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ी हैं। यहां बाजार में उमड़ी भीड़ शासन और प्रशासन की अपील को बेअसर बता रही थी।
बागेश्वर में कोविड नियमों का उल्लंघन सरेआम दिख रहा है। लोग बेरोकटोक घूम रहे हैं। दूर-दराज से ग्रामीण सुबह से शादी-विवाह और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी करने जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं और बाजार में जुटी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को धत्ता बताती प्रतीत हो रही है। व्यापार के हिसाब से बाजार और दुकानों में रौनक दिखी और इस रौनक में कोरोना संक्रमण का मामला बेफिक्र रहा। एटीएम और बैंक भी लोगों से गुलजार रहे। ऐसे में सामाजिक दूरी का नियम सिर्फ कागजों तक सीमित प्रतीत हुआ।
सिर्फ यही नहीं, कई लोग कोरोना के इतना हो-हल्ले के बाद भी बिना मास्क इधर-उधर घूमते दिख रहे हैं। मंगलवार ये हालात कोरोना संक्रमण को हवा देने वाले और चिंताजनक ही कहे जा सकते हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग नियमों का पालन करने से मुंह मोड़ रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी ने बताया कि भीड़ ज्यादा बढ़ने का कारण दुकानें खुलने का वक्त सुबह से अपरान्ह 2 बजे तक तय करना है। समय की पाबंदी के कारण भीड़ लग रही है। उनका कहना है कि यदि यह समय बढ़ा दिया जाए, तो एकमुश्त भीड नहीं होगी और सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी हो पायेगा।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ने किया घातक रूप धारण, 03 की मौत
Almora News : कोरोना काल में अपनी सेहत का भी ध्यान रखें पत्रकार : डी.आई.ओ.
BAGESHWER NEWS: 21 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार