NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे मदन कौशिक की सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

हल्द्वानी। जनपद प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री शहरी विकास, आवास तथा प्रवक्ता राज्य सरकार मदन कौशिक ने सर्किट हाउस में जिला विकास प्राधिकरण एवं नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को 15 दिन के भीतर आवासीय नक्शे पास करने के निर्देश दिये साथ ही नगर निकायों को शतप्रतिशत डोर टू डोर कूडा कलैक्शन तथा कूडा पृथककरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निकाय प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें तथा अपने निकाय क्षेत्रों में आय के स्रोत बढाने वाले कार्य के साथ नवाचार कार्य करें ताकि कार्य धरातल पर दिखे व जनता उसकी सराहना करे। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल को निर्देश दिये कि वे निकायों के कार्यो की समीक्षा करें तथा एक नोडल अधिकारी निकायों के कार्यों की नियमित निगरानी के लिए तैनात करें।

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

शहरीय विकास मंत्री ने निकाय अधिकारियो को निर्देश दिये कि जिस संस्था के साथ डोर टू डोर कूड़ा उठान का टेन्डर हुआ है वही शतप्रतिशत यूजर चार्जर भी वसूल करेगा वसूल नहीं करने पर सम्बन्धित संस्था के देयक धनराशि से काटा जाए। उन्होंने निकायों में सॉलेड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यो के साथ ही निकायों का आय-व्यय, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीव गांधी आवास योजना आदि की विस्तृत जानकारी ली।

जिला विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान उपाध्यक्ष रोहित मीणा व सचिव पंकज उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 2027 आवासीय मानचित्र प्राप्त हुये है जिसमें से 1728 स्वीकृत कर दिये गये है 22 पर आपत्ति है तथा 34 निरस्त किये गये है शेष 243 पर कार्यवाही गतिमान है। इसी तरह व्यवसायिक प्रतिष्ठानों हेतु 94 मानचित्र प्राप्त हुये है जिसमे से 34 मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि 5 पर आपत्ति लगाकर वापस किये गये है जबकि 6 निरस्त किये गये है शेष 49 पर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में 41 करोड के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें नैनीताल शहर में लगभग 15 करोड के अवस्थापना कार्य गतिमान है।

सूखाताल झील का 26 करोड की धनराशि से पुनर्जीवन कार्य किया जाना है जिसका टेंडर कर दिया गया है। सातताल में 7 करोड की धनराशि से पार्किग बनाई जायेगी जिसका टेंडर हो चुका है। कोश्याकुटौली में 125 वाहनों की पार्किंग व 40 दुकानें 2.25 करोड की धनराशि से निर्माणाधीन है। जिनका लाटरी के माध्यम से नीलामी किया जायेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री की घोषणा में रामनगर पुरानी तहसील में बहुमंजिला पार्किंग पीपीपी मोड पर बनाये जाने का प्रस्ताव व भीमताल में मत्स्य विभाग व लगे नाले में पार्किंग प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंत्री कौशिक ने प्राधिकरण के कार्यो की सराहना करते हुये इसी तरह के 10 प्रोजेक्ट और बनाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने कहा कि नैनीताल क्षेत्र में पार्किंग हेतु प्राइवेट भूमि भी वार्ता कर चिन्हित की जाए।

बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, दर्जा मंत्री प्रकाश हरर्बोला, जिलाधिकारी सविन बंसल, सहायक आयुक्त नगर निगम विजेन्द्र चैहान,अधिशासी अधिकारी नैनीताल एके वर्मा, भवाली ईश्वर रावत, लालकुआं राजू नबियाल, कालाढूंगी प्रतिभा कोहली सहित रामनगर व भीमताल के ईओ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub