Bageshwar News: कार्य बहिष्कार से पुष्टाहार वितरण व टीकाकरण पर संकट, धरना जारी और समर्थन देने पहुंची कांग्रेस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सेविका व मिनी कर्मचारी संगठन कार्य बहिष्कार पर अडिग है। ऐसे में पुष्टाहार वितरण और टीकाकरण कार्य प्रभावित होने का अंदेशा बन गया है। उन्होंने मंगलवार को विकास भवन स्थित बाल विकास कार्यालय के समक्ष धरना दिया। कांग्रेस ने आंदोलन को समर्थन दिया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने उनकी तरफ पीठ फेर दी है। अल्प मानदेय में उनसे कई काम कराए जा रहे हैं। वह सम्माजनक मानदेय की मांग कर रहे हैं। उन्हें 18 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की। कहा कि चुनाव से पूर्व उनकी एक सूत्रीय मांग को पूरा करना होगा। उन्होंने पुष्टाहार वितरण और टीकाकरण आदि काम करने से भी फिलहाल हाथ खींच लिए हैं।
उन्होंने का कि पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा बाल विकास मंत्री से भी वार्ता की गई थी। लेकिन उसका अभी तक कोई सकरात्मक जवाब नहीं मिल सका है। इधर, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय आदि ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर लीला आर्य, इंद्रा रावत, जानकी चौबे, मोहिनी आर्य, देवकी रावल, जया पांडे, आशा, हेमा लोहनी, बसंती देवी, सोनू आर्य, कमला देवी, मुन्नी आर्य, जगदम्मा, मरियम डेविड आदि मौजूद थे।