शुरू हुई मतगणना, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें ! पढ़िये, कहां कितने राउंड की मतगणना

CNE REPORTER ALMORA/NAINITAL यहां Jagat Singh Bisht Institute of Hotel Management and Catering Technology में अल्मोड़ा तथा एमबीपीजी डिग्री कालेज हल्द्वानी नैनीताल जिले की सभी…

CNE REPORTER ALMORA/NAINITAL

यहां Jagat Singh Bisht Institute of Hotel Management and Catering Technology में अल्मोड़ा तथा एमबीपीजी डिग्री कालेज हल्द्वानी नैनीताल जिले की सभी 6—6 विधानसभा सीटों की मतगणना का कार्य डाक पत्रों की गिनते के साथ शुरू हो गया है। इसके बाद इवीएम से गणना शुरू होगी

अल्मोड़ा विधानसभा में कुल 50 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार सबसे पहले चुनाव परिणाम रानीखेत विधानसभा और सबसे आखिर में जागेश्वर विधानसभा के परिणाम आएंगे। यहां गत 14 फरवरी को सभी विधानसभाओं के कुल 911 बूथों पर मत पड़े थे। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और बिना प्रवेश पत्र किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

यहां द्वाराहाट विधानसभा के 149 बूथों के लिए 13 राउंड मतगणना के होंगे। इसके अलावा सल्ट के 139 बूथों पर 12, रानीखेत 136 बूथों र 12, सोमेश्वर 145 बूथों पर 13, अल्मोड़ा 155 बूथों पर 13 तथा जागेश्वर 187 बूथों पर 16 राउंड मतगणना के होंगे।

वहीं नैनीताल विधानसभा में भी मतगणना का काम शुरू हो चुका है। नैनीताल जिले की 06 विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 14 हजार 778 मतदाता अपने—अपने विधायकों का चुनाव करेंगे। यहां कुल 63 लोग चुनावी समर में उतरे थे। ज्ञात रहे कि नैनीताल जनपद की 06 सीटों हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर, भीमताल और नैनीताल के मतों की गिनती एमबीपीजी डिग्री कालेज में चल रही है। बता दें कि यहां हल्द्वानी व लालकुआं हॉट सीटें हैं, जहां सर्वाधिक 13-13 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। वहीं सुरक्षित सीट नैनीताल से पांच लोगों ने चुनाव लड़ा है। लालकुआं में जहां पूर्व सीएम हरीश रावत तो हल्द्वानी में सुमित हृदयेश की प्रतिष्ठा भी दावं पर लगी है।

यह भी उल्लेखनीय है कि इस बार भी उत्तराखंड की 70 सीटों में सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 40 से 45 सीटों पर आमने-सामने, तो 25 से 30 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। कुछ एक सीटों पर बसपा, उक्रांद, आप और निर्दलीयों की मौजूदगी ने भी इस चुनावी मुकाबले को और रोचक बना दिया है। माना जा रहा है दोपहर 2 से 3 बजे तक की मतगणना के राउंड के बाद यह साफ हो जायेगा कि कहां से कौन चुनाव जीत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *