हल्द्वानी ब्रेकिंग : कहा “आपकी जमीन पर बनायेंगे सिनेमा हॉल”, हड़प लिए 05 लाख

सीएनई रिपोर्टर, हलद्वानी सोशल मीडिया आपसी ताल्‍लुकात बेहतर ढंग से निभाने का एक प्लेटफॉर्म है, लेकिन आजकल यह ठीगी का माध्यम बनता जा रहा है।…

उत्तराखंड : जमीन की धोखाधड़ी में सचिवालय आवासीय समिति के अध्यक्ष समेत दो पर मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, हलद्वानी

सोशल मीडिया आपसी ताल्‍लुकात बेहतर ढंग से निभाने का एक प्लेटफॉर्म है, लेकिन आजकल यह ठीगी का माध्यम बनता जा रहा है। नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को उसकी भूमि पर सिनेमाहॉल स्थापित करके उसे पार्टनर बनाये जाने का प्रलोभन देकर कुछ शातिर ठगों ने उससे 05 लाख रूपये ठग लिये। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल, नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति को फेसबुक के माध्यम से अंजान लोगों से फेसबुक के माध्यम से डील बहुत महंगी साबित हो गई। हुआ यूं कि मानपुर उत्तर, ट्रांसपोर्ट नगर, रामपुर रोड निवासी मनीष गोयल पुत्र सुरेश गोयल ने आज कोतवाली एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पहचान दिसम्बर 2019 में फेसबुक के माध्यम से सलमान, नाजनीन, मोनिका रावत व सचिन अग्रवाल से हुई।

उक्त लोगों ने स्वयं को के सेरा बॉक्स ऑफिस कंपनी का डायरेक्टर बताया। कहा कि वह हल्द्वानी में सिनेमाघर स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें भूमि की तलाश है। उन्होंने व्यक्ति को भूमि के बढ़िया दाम देने के साथ ही सिनेमाहॉल में पार्टनर भी बनाये जाने का भी प्रलोभन दिया। जिस पर वह उक्त लोगों के झांसे में आ गया और अपनी भूमि पर सिनेमाघर स्थापित करने की बात पर राजी हो गया।

पीड़ित का आरोप है कि सिनेमाघर स्थापित करने के नाम पर उक्त लोगों ने जनवरी से लेकर दिसम्बर 2020 तक उससे अलग-अलग किश्तों में पांच लाख अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद न तो भूमि पर सिनेमाघर स्थापित किया गया और न ही उसे रकम वापस की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *