बागेश्वर ब्रेकिंग : 11 दिनों से कंट्रोल रूम और सीएमओ कार्यालय के कोरोना बुलेटिन में चल रही है गड़बड़ी, आखिर महामारी से कितने मरे किसका आंकड़ा मानें सच

हल्द्वानी। बागेश्वर के जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों अनुसंधान और साझाकरण के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के बीच तालमेल नहीं…




हल्द्वानी। बागेश्वर के जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों अनुसंधान और साझाकरण के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। हर रोज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले कोरोना के ताजे संक्रमण के आंकड़ों और प्रदेश कंट्रोल रूम द्वारा जारी आकड़ों में अंतर की बात तो समझ में आ गई लेकिन जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय और कंट्रोलरूम के आंकड़ों में जब कोरोना के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या में ही अंतर दिखाई पड़ रहा हो तो उसे आप क्या कहेंगे ।

यह अंतर आज से नहीं 23 सितंबर के राज्य स्तरीय बुलेटिन से ही दिख रहा है। दरअसल जिला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अनुसार अभी तक जिले में कोरोना से कुल तीन ही जानें गई हैं। जबकि प्रदेश कंट्रोल रूम से मिल रहे बुलेटिनों में 23 सितंबर से बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमितों की मृतक संख्या 4 दिखाई जा रही है।


अब सोचने वाली बात यह है कि क्या विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय में अपने ही कंट्रोलरूम से प्राप्त बुलेटिन को देखा ही नहीं जाता है। यदि ऐसा होता तो 11 दिनों से चल रही गलती पर किसी की नजर तो पड़नी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *