Bageshwar News: पलायन रोकथाम योजना के तहत जिले के लिए 118.79 लाख स्वीकृत, डीएम विनीत कुमार ने बैठक लेकर पलायन रोकने को ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए प्रभावित गांवों में ठोस कार्य योजना बनाई जानी है। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत जिले को 118.79 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने विभागों से योजना को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना बैठक में कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन को वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न रेखीय विभागों की 118.79 लाख की प्रस्तावित धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री पलायन आयोग से 105.01 लाख तथा विभागीय कंवर्जेशन से 13.78 लाख की धनराशि स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समय पर ध्यान देना होगा। योजनाओं में क्षेत्रीय विधायक, ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाएगी। 50 प्रतिशत पलायन प्रभावित गांवों में स्वरोजगार उपलब्ध करना प्राथमिकता होगी।
अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने बताया कि पालयन आयोग ने प्रभावित राजस्व गांवों की सूची उपलब्ध कराई है। जिले में 34 राजस्व गांव चिह्नित है। जिसमें सिंचाई, उरेडा, कृषि, उद्यान, पशुपालन विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा, पशुचिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, उद्यान अधिकारी आरके सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।