HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज : हालात बयां कर रहे, दीपावली के बाद कोरोना विस्फोट...

बागेश्वर न्यूज : हालात बयां कर रहे, दीपावली के बाद कोरोना विस्फोट तय

बागेश्वर । गुरूवार को बाजार में अत्यधिक भीड़ के चलते कोविड 19 की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित जिला निगरानी समिति के आदेश के बाद भी नगर में कोविड नियमावली की धज्जियां उड़ रही है। पुलिस व प्रशासन इसके लिए विशेष सतर्कता बरतती तो दिख रही है लेकिन त्योहारी सीजन में बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे कोविड-19 के नियम हवा हो रहे हैं। शहर की सड़कों पर भीड़ बढ़ने के कारण जाम की समस्या भी विकराल हो गई है, जिससे लोग घंटों तक जूझने को मजबूर होन पड़ रहा है। प्रमुख पर्व दिवाली की उमंग कोविड-19 पर भारी पड़ रही है।

त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह के चलते बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ज्वेलरी शॉप, रेडीमेड गारमेंट, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप व पेंट आदि की दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही है। त्योहारी उमंग में कोविड-19 की नियमावली कहीं पीछे छूट गई है और कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को भी लोग भूल बैठे हैं। जाम की समस्या से लोगों को अगले तीन दिन निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

नगर के विभिन्न बाजारों में बहुत सारे लोग बिना मास्क के खरीददारी करते दिखे। भीड़ अधिक होने के कारण अधिकतर व्यापारी सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा पा रहें है । खरीददार भी कोरोना के प्रति लापरवाह ही दिखे। नगर में कई दुकानदार खुले में मिठाईयां बेचते दिखे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली के बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व उन बेहपरवाह लोगों की होगी जो नियमों की सीधी अहवेलना कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub