सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी देवा भाई ने व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करने का आग्रह किया है।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि कोरोना की चेन रोकने के लिए यह जरूरी है कि शासन व प्रशासन स्तर पर समय—समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करा जाये। यदि बाजार सुबह 10 बजे तक ही खोले जाने के आदेश हैं तो समय से प्रतिष्ठान बढ़ा लें ताकि पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचा जा सके।
देवा भाई ने कहा कि covid curfew का सकारात्मक असर अल्मोड़ा में देखा जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। यदि सभी लोग सहयोग करें तो कुछ ही दिनों में अल्मोड़ा कोरोना मुक्त हो जायेगा।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!