बागेश्वर: एक तरफ सहूलियत, तो दूसरी ओर व्यवस्था चरमराई

👉 गरुड़ में तैनात आ​र्थोपेडिक सर्जन जिला अस्पताल में तैनात👉 प्रधान संगठन खफा, तीन दिन बैजनाथ बिठाने की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़…

एक तरफ सहूलियत, तो दूसरी ओर व्यवस्था चरमराई

👉 गरुड़ में तैनात आ​र्थोपेडिक सर्जन जिला अस्पताल में तैनात
👉 प्रधान संगठन खफा, तीन दिन बैजनाथ बिठाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की गरुड़ तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में तैनात आर्थोपैडिक सर्जन आशीष परगई को जिला अस्पताल में अटैच कर दिया गया है। इस व्यवस्था से प्रधान संगठन खफा हो चला है और संगठन ने आर्थोपैडिक सर्जन को सप्ताह में तीन दिन बैजनाथ अस्पताल में तैनात करने की मांग उठा दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे ज्ञापन में प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री व भकुनखोला के ग्राम प्रधान हिमांशु खाती ने कहा है कि जिला अस्पताल के आर्थोपैडिक सर्जन के छुट्टी पर चले जाने से बैजनाथ अस्पताल में तैनात आर्थोपैडिक सर्जन आशीष परगई को पूरे सप्ताह के लिए जिला अस्पताल में तैनात कर दिया गया है। जिससे बैजनाथ में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी बैजनाथ में एक सर्जन पहले से ही अवकाश पर है। उन्होंने कहा कि यहां कत्यूर घाटी के अलावा गढ़वाल के ग्वालदम, थराली, देवाल, तलवाड़ी आदि क्षेत्रों से भी प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं।

यहां आर्थोपैडिक सर्जन नहीं होने से दर्जनों मरीजों को प्रतिदिन वापस लौटना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि आर्थोपैडिक सर्जन को जनहित में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बैजनाथ अस्पताल में और गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को जिला अस्पताल में तैनात किया जाए। इससे दोनों अस्पतालों में काम सुचारु रूप से चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *