आपदा से हुई क्षति पर नहीं मिल पाई धनराशि, पालिकाध्यक्ष ने सीएम को भेजा ज्ञापन

नगर क्षेत्र के लिए क्यों नहीं आपदा बजट ! सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विगत माह अतिवृष्टि से अल्मोड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत हुई लगभग 03 करोड़ की…

खबरदार! अगर पालतू गौवंशीय पशु आवारा छोड़े, तो चालानी कार्यवाही तय

नगर क्षेत्र के लिए क्यों नहीं आपदा बजट !

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विगत माह अतिवृष्टि से अल्मोड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत हुई लगभग 03 करोड़ की क्षति पर आज तक प्रतिपूर्ति के लिए शासन से कोई धनराशि आबंटित नहीं हुई है। जिसका कारण यह बताया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन हेतु आवंटित बजट में शहरी क्षेत्रों का उल्लेख नहीं है।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में नगर क्षेत्र में आपदा के दौरा क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत के लिए तत्काल धन आबंटित करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2021 तक हुई अतिवृष्टि से नगर क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। जिससे नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा सीमा के अंतर्गत आने वाले रास्तों, दीवारों, नालों आदि को भारी क्षति पहुंची है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा आगमन पर नगर पालिका परिषद अलमेड़ा के ए​क शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था।

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि प्राप्त आगणनों के अनुसार अल्मोड़ा नगर में ही पालिका की संपत्ति को करीब 3 करोड़ का नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का आगणन आपदा प्रबंधन विभाग अल्मोड़ा को पालिका द्वारा लगातार भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने कुछ स्थानों का ​मुआयना भी किया है, लेकिन अभी तक उक्त क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए कोई भी धनराशि पालिका को आवंटित नहीं हुई है।

प्रशासन द्वारा यह बताया गया है कि आपदा प्रबंधन हेतु आवंटित बजट में शहरी क्षेत्र का उल्लेख नही है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जिस कारण शहरी क्षेत्र को आपदा मद से धनावंटन नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में शहरी क्षेत्र को आपदा के मानकों में जोड़े जाने का उन्होंने पूर्व में भी सीएम से अनुरोध किया था। उन्होंने सीएम से पुन: आग्रह किया कि आपदा मद की धनराशि में शहरी क्षेत्र को भी अविलम्ब जुड़वाया जाये, ताकि आपदा की प्रतिपूर्ति हो सके। उन्होंने आग्रह किया कि विशेष रूप से अल्मोड़ा नगर के अंतर्गत हुई भारी क्षति की प्रतिपूर्ति हेतु विशेष बजट का प्राविधान कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *