Bageshwar Big News: स्वास्थ्य विभाग की टीम को ला रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, गांवों में वैक्सीनेशन कर शाम लौट रही थी टीम

सीएनई रिपोर्टर, कपकोटप्रसूता और दिव्यांगों के वैक्सीनेशन करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का वाहन कपकोट में पलट गया है। जिसमें तीन कर्मचारी गंभीर रूप…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट
प्रसूता और दिव्यांगों के वैक्सीनेशन करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का वाहन कपकोट में पलट गया है। जिसमें तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वाहन में सात लोग सवार थे और सौभाग्य से सभी बाल—बाल बच गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए टैक्सी वाहन यूके—02 टीए-1433 जिला मुख्यालय से कपकोट की तरफ रवाना हुआ। टीम ने सुदूरवर्ती गांवों में जाकर प्रसूता और दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई। वापसी के समय कपकोट के समीप वाहन पहाड़ से टकराते हुए सड़क के किनारे पलट गया। जिसमें सवार एएनएम नीमा देवी (40) पत्नी सोबन सिंह, निवासी चौड़ा-लोहारखेत, मुन्नी कोरंगा (57) निवासी कपकोट और शिक्षक कैलाश जोशी (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि वाहन में चालक समेत सात कर्मचारी बैठे थे। बारिश के कारण सड़क खराब थी और चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *