सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हवालबाग ब्लॉक के ग्राम तल्ला मल्ला बिंतोला के ग्रामीणों का 74 साल का जनसंघर्ष रंग लाया है। गांव में अब बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। पीएमजेसीवाई के तहत हो रहे सड़क निर्माण से ग्रामीणों में एक नई आस जगी है और हर तरफ हर्ष का माहौल है।
क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा मेहता ने कहा कि हवालबाग ब्लॉक के ग्राम तल्ला मल्ला बिन्तोला में 74 साल के संघर्ष का फल अब ग्रामीणों को मिलने की आस जगी है। वर्तमान में यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है। यह प्रस्तावित सड़क मल्ला बिन्तोला में सैम मंदिर तक कट चुकी है और आगे का भी निर्माण कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि गांव के लिए सड़क बन जाने से ग्रामीणों को स्थानीय उत्पादों को बाजार लाने में कम समय लगेगा। साथ ही बीमार ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिल जाने से जल्द ही चिकित्सा सुविधा मिल पायेगी। सबसे अहम बात तो यह है कि जो सरकारी अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि पैदल गांव में जाने से कतराते थे, वे भी गांव में गरीब ग्रामीणों के दु:ख—दर्द सुनने यहां आयेंगे। साथ ही गांव की कई अन्य समस्या भी दूर होंगी।
उन्होंने कहा कि यातायात की सुविधा उपलब्ध होने पर कई लोगों को रोजगार मिलेगा। रोड बनने से गांव में खुशी है। इस उपलब्धि पर तमाम ग्रामीणों ने 74 साल तक चले जन संघर्ष के लिए पूर्व प्रधान स्व. चन्दन सिंह मेहता, स्व. पूर्व रेंजर अमर सिंह मेहता, स्व. दान सिंह मेहता, पूर्व प्रधान भगवत सिंह मेहता, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नंदन सिंह मेहता, अध्यापक बलवंत सिंह मेहता सहित तमाम उन लोगों का आभार जताया है, जिनका सड़क लेकर किया गया संघर्ष आज किसी मुकाम तक पहुंच रहा है।
Almora : रंग लाया 74 सालों का संघर्ष, ग्राम तल्ला मल्ला बिंतोला में सड़क निर्माण कार्य शुरू