Almora News: हमारी प्राचीन पद्धति ‘योग’ को जीवन का अंग बनाएं और प्रकृति से जुड़ें—प्रो. भंडारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमें अपनी भारतीय पद्धति को अवश्य अपनाना होगा।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि हमें अपनी भारतीय पद्धति को अवश्य अपनाना होगा। प्रकृति के साथ अव्यवहार हमें काफी भारी पड़ सकता है। कुलपति आज योग दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लेकर योगासन किए।


योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. भंडारी ने कहा कि प्रकृति ने बारम्बार सचेत कर रही है और हमें इस संकेत को समझते हुए प्रकृति से जुड़ना चाहिए। तभी भविष्य सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति है। इसे सभी को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। कुलपति ने प्रकृति से जुड़ने और योग अपनाने का संकल्प भी दिलाया।

इस मौके पर योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने कोरोनाकाल में ऑनलाइन योग जागरण के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के विकट दौर में योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानसिक, आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनने के लिए हमें योग से जुड़ना चाहिए। इस मौके पर योग विद्यार्थी चंदन बिष्ट ने योगासन करवाए और रजनीश जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी, कुलसचिव डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो. इला साह, प्रो. निर्मला पंत, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. रुबीना अमान, प्रो. एमएम जिन्नाह, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. कुसुमलता, डॉ. संजीव आर्य, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. ललित जोशी, डॉ. पुष्पा वर्मा, प्रो. शेखर चंद्र जोशी समेत अनके शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।

Almora : जनपदभर में पुलिस महकमे ने जगाई योग की अलख, पुलिस लाइन समेत थानों व चौकियों में योगाभ्यास, पुलिस परिवारों के लिए आनलाइन कार्यक्रम

Almora : स्याल्दे के ग्राम नैल में संजीवनी के सहयोग से लगा योग शिविर, बच्चों ने किया प्रतिभाग

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना

Someshwar : सोमेश्वर में पुलिस कार्मिकों ने किया योग के विविध आसनों का अभ्यास

Almora : विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने लिया अतिवृष्टि से क्षति का जायजा, शासन—प्रशासन से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की मांग

Almora : कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस, विभिन्न आसनों का अभ्यास, समाज को दिया जागरूकता का संदेश

Almora : हमारी प्राचीन पद्धति ‘योग’ को जीवन का अंग बनाएं और प्रकृति से जुड़ें—प्रो. भंडारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कार्यक्रम

ALMORA : जिले में फिर धरे गए दो गांजा तस्कर, 53,600 रुपये का गांजा बरामद, दोनों युवक रामनगर ले जा रहे थे गांजा

Almora : रंग लाया 74 सालों का संघर्ष, ग्राम तल्ला मल्ला बिंतोला में सड़क निर्माण कार्य शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *