संकट के दौर में उम्मीद की किरण है योग : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पूरे विश्व के सामने कोरोना महामारी से मुकाबले में योग उम्मीद की किरण बना हुआ है…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पूरे विश्व के सामने कोरोना महामारी से मुकाबले में योग उम्मीद की किरण बना हुआ है और ‘योग से सहयोग तक ‘का मंत्र एक नए भविष्य का मार्ग दिखाएगा, मानवता को सशक्त करेगा।

मोदी ने सोमवार को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा, “आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है। दो वर्ष से दुनिया भर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह ज़रा भी कम नहीं हुआ है।

भगवद् गीता का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, “गीता में कहा गया है कि दुखों से वियोग को, मुक्ति को ही योग कहते हैं। सबको साथ लेकर चलने वाली मानवता की ये योग यात्रा हमें ऐसे ही अनवरत आगे बढ़ानी है। चाहे कोई भी स्थान हो, कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी आयु हो, हर एक के लिए, योग के पास कोई न कोई समाधान जरूर है।” ताजा समाचार के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उन्होंने कहा, “आज विश्व में, योग के प्रति जिज्ञासा रखने वालों की संख्या बहुत बढ़ रही है। देश-विदेश में योग प्रतिष्ठानों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में योग का जो मूलभूत तत्वज्ञान है, मूलभूत सिद्धांत है, उसको कायम रखते हुए, योग, जन-जन तक पहुंचे, अविरत पहुंचे और निरंतर पहुंचे, ये कार्य आवश्यक है। और ये कार्य योग से जुड़े लोगों को, योग के आचार्यों को, योग प्रचारकों को साथ मिलकर करना चाहिए। हमें खुद भी योग का संकल्प लेना है, और अपनों को भी इस संकल्प से जोड़ना है। ‘योग से सहयोग तक ‘का ये मंत्र हमें एक नए भविष्य का मार्ग दिखाएगा, मानवता को सशक्त करेगा।”

अन्य खबरें

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी ढेर

उत्तराखंड 20 जून : कोविड कर्फ्यू को लेकर शासन ने जारी की अधिसूचना, ध्यान से देखिये क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, Full SOP

भयानक हादसा, उत्तराखंड : बेरीनाग-थल मोटर मार्ग में दरका पहाड़, सकते में आ गई लोगों की जान, कई वाहनों को पहुंचा नुकसान, पढ़िये पूरी ख़बर…

प्रेमिका के घर में घुसकर बोला प्रेमी – “न मैं जिंदा रहूंगा न तू बचेगी अब”, बोलकर मार दी गोली

Corona Update : अनलॉक की तरफ बढ़ता उत्तराखंड, आज 206 मरीजों ने जीती जंग, 136 नए केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *