किच्छा न्यूज : कांग्रेसियों ने किच्छा विधायक शुक्ला पर लगाए जनता को गुमराह करने के आरोप

किच्छा। किच्छा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की समीक्षा बैठक से उठकर…

किच्छा। किच्छा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला द्वारा रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की समीक्षा बैठक से उठकर चले जाने पर अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा व नगर अध्यक्ष कांग्रेस अरुण तनेजा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक शुक्ला द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विकास की बात तो दूर वह किच्छा विधानसभा क्षेत्र की जनता को सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में भी असमर्थ रहे हैं। जारी बयान में पपनेजा व तनेजा ने विधायक की इस हरकत को नौटंकी करार देते हुए कहा कि विधायक शुक्ला विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करें, ना कि समस्याओं से घबराकर उनसे दूर भागें । उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक की मंशा थी कि वह जिलाधिकारी को दबाव में लेकर अपनी विधानसभा क्षेत्र में अन्य मदों के पैसे को खर्च करा कर मनमर्जी कर सकें , परंतु जिलाधिकारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया तथा वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक में यदि विधायक की बात नहीं सुनी गई थी तो उन्हें वहां से जाने के बजाए वहीं धरने पर बैठना चाहिए था, क्योंकि धरने पर बैठना तो विधायक शुक्ला की आदत सी बन गई है। उन्होंने कहा कि विधायक ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि यदि सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो वह कीचड़ में बैठ कर धरना देंगे, उनकी वह घोषणा भी हवा-हवाई साबित हुई है , जबकि सड़क निर्माण की बात को लेकर विधायक शुक्ला ने बड़े-बड़े दावे कर जनता को गुमराह करने का काम किया था, परंतु अब सड़क निर्माण के मामले में विधायक शुक्ला की पोल खुल गई है और उनका दोगला चेहरा जनता के सामने आ गया है। कांग्रेसियों ने कहा कि विधायक शुक्ला ने सड़कों के निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किया और ना ही उनकी सरकार में उनकी सुनवाई हो रही है , जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सड़कों में बने गड्ढों व भरे कीचड़ में खड़े होकर जनता की आवाज को उठाने के लिए संघर्ष किया है , जिसके फलस्वरूप सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। नगर महामंत्री कांग्रेस फिरदौस सलमानी ने कहा कि अपने बीते कार्यकाल में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं और अब चुनाव नजदीक आता देख विधायक ने जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए इस तरह की नौटंकी शुरू कर दी है , लेकिन जनता उनकी इस तरह की नोटंकी के बहकावे में आने वाली नहीं है और चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का विधानसभा की जनता ने मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *