HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: सरयूबगड़ के छोर पर राजनैतिक पंडाल लगाएगी कांग्रेस

बागेश्वर: सरयूबगड़ के छोर पर राजनैतिक पंडाल लगाएगी कांग्रेस

👉 पार्टी की जिला इकाई की बैठक में निर्णय, शीर्ष नेता पहुंचेंगे
👉 मकर संक्रांति पर इसी पंडाल से फूंका जाएगा चुनावी बिगुल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस की जिला इकाई ने निर्णय लिया है कि मकर संक्रांति/उत्तरायणी मेले पर कांग्रेस भी सरयू बगड़ के छोर पर अपना राजनैतिक पंडाल लगाएगी। इसमें हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व पहुंचेगा। यही से लोकसभा, निकाय तथा पंचायती चुनाव का बिगुल भी फूंका जाएगा।

पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 15 जनवरी को सरयू नदी किनारे कांग्रेस का पंडाल लगेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी मंच से डबल इंजन वाली सरकार की पोल खोली जाएगी। लोग आज महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से परेशान हैं। सरकार में बैठे नेताओं को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। विभागों में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। एक-एक काम के लिए लोगों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिजली के दाम फिर से बढ़ाने को सरकार आमादा है। प्रदेश तथा केंद्र सरकार दुष्कर्म करने वाले नेताओं को बचाने में लगी हुई है। जो देश हित की बात कर रहे हैं उन्हें जांच के नाम पर डराया जा रहा है। कांग्रेस इस नीति का विरोध करेगी और ऐसी सरकारों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने किया। इस मौके पर कुंदन गोस्वामी, लोकमणि पाठक, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गोपा धपोला, किशन गिरी, ललित गोस्वामी, हिमांशु, नवीन साह, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं: कांग्रेस

बागेश्वर: देवभूमि उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्मय से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उनका कहना है कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में वर्ष 2023 में 778 महिलाओं का अपहरण हुआ। महिला अपराध के मामले में प्रदेश देश के छठे स्थान पर है। अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग चल रही है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। प्रदेश में महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने महिला हिंसा रोकने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments