सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 51 सूत्रीय लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से कांग्रेसी आक्रोशित हैं। उन्होंने प्रशासन पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। नौ दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस जिला महामंत्री संगठन कवि जोशी ने कहा कि छह सितंबर को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू होना था। जिस पर प्रशासन से वार्ता हुई। नवंबर अंत तक लंबित मांगों को लेकर कार्रवाई का आवासन दिया गया। लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को पुन: जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। ठोस कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।