रामनगर। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर सोमवार को उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा कांग्रेस कार्यालय रामनगर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए कोसी रोड, रानीखेत रोड से लखनपुर व लखनपुर से वापस रानीखेत रोड होते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई।
रणजीत रावत ने कहा कि 15 दिन से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ रहे हैं। डीजल 90 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर के पार हो गया है। रसोई गैस सिलेंडर 800 रूपए का हो गया है। गैस सब्सिडी खत्म कर दी गई है। खाने पीने की चीजें आम जनता की पहुंच से दूर हो गई हैं। बेरोजगारी चरम पर है। इसलिए आज कांग्रेस के कार्यकर्ता खाली थाली लेकर सड़कों पर निकले हैं क्योंकि आम जनता की थाली खाली है और भारतीय जनता पार्टी अपने सत्ता के मद में चूर हो कर के गाड़ियों में घूम रही है। और जनता पैदल सड़कों पर खाली थाली पीट रही है।
पदयात्रा में नगर अध्यक्ष डीसी हरबोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव किशोर लाल, डॉ निशांत पपने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेश कालिया, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष प्रकाश पपने, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विमला आर्य, हरिप्रिया सती, बीना रावत, अनीता बिष्ट, मुन्नी आर्य, ममता आर्य, धनवंतरी गोस्वामी, दिनेश लोहनी, गिरधारी लाल, रमेश पंडित, जसकार सिंह, शंकरलाल, अतुल अग्रवाल, तारा बेलवाल, देवेंद्र चिलवाल, बाली राम, पवन जैन, धीरज सती, अतुल पंडित, दीपक मसीह, किशोर लाल, मोहम्मद यूसुफ, फारुख खान, एसआर टम्टा, जावेद खान, हरीश खंतवाल, हरदीप सिंह, संदीप रावत, सभासद गुलाम सादिक, सभासद मोहम्मद मुजाहिद, सभासद मोहम्मद अजमल, दीप पांडे, वीरेंद्र लटवाल, आयुष अग्रवाल, मोईन खान, पंकज पांडे, अमित चंद्रा, अंकुश अग्रवाल, ललित कड़ाकोटि, चांद खान, लीलाधर जोशी, दीपक भट्ट, दीपक जोशी, धारा वल्लभ पांडे, प्रदीप जोशी, मनोज चंदोला, भोपाल राम, गिरीश पांडे आदि मौजूद रहे।