सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण का आमरण अनशन आज तीसरे दिन तहसीलदार से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया। तहसीलदार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आने पर लाभार्थी को प्राथमिकता के आधार पर मकान दिलाया जाएगा।
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण का घेटी गांव में आमरण अनशन तहसीलदार गरुड़ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। तहसीलदार तिक्षीसा जोशी ने कहा कि आपदा से टूटे मकान को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब जनपद को आवास का लक्ष्य मिलेगा। उसमे गोविंद काण्डपाल को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिया जाएगा। जबकि आपदा काल में टूटे मकान के बिजली के बिल के संबंध में अधिशासी अभियंता विघुत से पत्र व्यवहार कर प्रभावित को राहत दिलाई जाएगी। जिसपर आंदोलनकारी बालकृष्ण ने अपना आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की । कहा कि अगर शासन-प्रशासन प्रभावित परिवार को आवास मुहैया नही कराएंगे तो वह पुनः आंदोलन प्रारम्भ कर देंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणी पाठक, महामंत्री किशन कठायत, बहादुर सिंह बिष्ट, अर्जुन देव, महेश पंत, आनंद बिष्ट, गणेश कुमार राजस्व निरीक्षक डंगोली, राजस्व उपनिरीक्षक गरुड़ आदि मौजूद थे।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा