AlmoraBageshwarUttarakhand

अल्मोड़ा/बागेश्वर: कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, गंभीरता से जांच की मांग

👉 अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण को लेकर कांग्रेस मुखर
👉 कहा, अंकिता के परिजनों ने उजागर किया वीआईपी का नाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: अल्मोड़ा व बागेश्वर में आज कांग्रेसजनों ने अंकिता हत्याकांड प्रकरण को लेकर ज्ञापन राज्यपाल को भेजा। जिसमें उन्होंने कहा है कि अंकिता भंडारी के परिजनों ने प्रकरण में वीआईपी का नाम उजागर किया है, जो भाजपा नेता है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने का अनुरोध राज्यपाल से किया है।

अल्मोड़ा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के नेतृत्व में आज कांग्रेसजन नवीन कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि अंकिता भंडारी के माता—पिता द्वारा वीआईपी के नाम का खुलासा कर दिया है। जिसमें भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच कराने की अनुरोध किया है। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार पर अंकिता प्रकरण में पैरवी कर रहे वकीलों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से त्वरित संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। कांग्रेसे जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में रिजॉर्ट से अहम सबूत मिटाने में भाजपा की स्थानीय विधायक और एसडीएम की भूमिका रही है, इस पर धामी सरकार चुप्पी साधे है। आरोप लगाया है कि सरकार निरंतर इस मामले को दबाने में जुटी है, किंतु कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाकर दोषियों और उन्हें बचाने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिला अध्यक्ष राधा बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष कविंद्र पंत, नगर महिला अध्यक्ष दीपा साह, महिला जिला महामंत्री जया जोशी, तारा तिवारी, एनडी पांडे, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, शरद चंद्र साह, अरविंद रौतेला, बिशन सिंह बिष्ट, चंदन सिंह भोज, विक्रम सिंह बिष्ट, रमेश लटवाल, ललित पंत, परितोष जोशी, एड. कुंदन भंडारी, एड. जमन सिंह बिष्ट, एड. विनोद फुलारा, एड. हिमांशु मेहता, एड. धनंजय साह , एड. मोहन सिंह देवली, एड. रुचि कुटौला, रोहन कुमार, राजेन्द्र बोरा, पुष्पा पांडे, निर्मला कांडपाल, तारा भंडारी, रोहित सत्याल, प्रदीप बिष्ट, पवन मेहरा, ललित सतवाल, अमित बिष्ट मुन्ना, नितिन रावत, गौरव सतवाल, संदीप तड़ागी, वीरेंद्र बंगारी आदि मौजूद रहे।

बागेश्वर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला ने कहा कि कन्यादान से पहले बेटियों को विद्यादान की बात करने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्यकांड उन्हीं के नेता शामिल हैं। उन्हें सजा देने के बजाए सरकार सबूत मिटाने में लगी है। इस आशय का उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है। पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित वार्ता में डसीला ने कहा कि 19 सितंबर 2022 को अंकिता हत्याकांड हुआ। तब से लेकर आज तक सरकार ने इस घटना का खुलासा नहीं किया है, जबकि मृतका के परिजन भाजपा के नेताओं को इसका जिम्मेदार मान रहे हैं। इतना ही नहीं मृतका के पिता ने अपने पत्र में भाजपा नेता का नाम भी उल्लेख कर दिया है। कांग्रेस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन सरकार अपने नेता को बचाने के लिए जो हो सकता है उसे कर रही है। सबूत मिटाने के लिए रिसॉर्ट में बुल्डोजर चलवा दिया। घटना को अंजाम देने वालों के मोबाइल फोन तक गायब करवा दिए हैं। उन्होंने जिस भाजपा नेता का नाम सामने आ रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर बेटी अंकिता को न्याय देने की मांग की है। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा है। इस मौके पर गोपा धपोला, गिरीश कोरंगा, कुंदन गिरी, किशन कठायत, ललित बिष्ट, नवीन साह, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती