सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट पुलिस ने सुदूरवर्ती सूपी व तरसाल गांव में 105 नाली भूमि में उगी भांग का नष्ट किया। टीम ने स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। लोगों से कहा कि वह भांग से मोह छोड़ दें। यदि जड़ पर ही भांग को नष्ट कर दिया जाएगा तो चरस आदि की तस्करी भी रुक जाएगी।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा की टीम सूपी गांव पहुंची। यहां लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की गई। कहा कि ड्रग्स जागरूक सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भांग की खेती करने के लिए अब लाइसेंस बनने लगा है। नशा राहित भांग किसान लोग उगा सकते हैं। लेकिन नशे वाली भांग की बुवाई करने पर अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। इस दौरान टीम ने सूपी और तरसाल गांव में 105 नाली भूमि पर उगाई जा रही भांग की खेती को नष्ट किया। थानाध्यक्ष मदन लाल ने लोगों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी। हेल्पलाइन नंबर 155260 की भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान साइबर क्राइम सेल निरीक्षक राजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: भांग की खेती को नष्ट करने दूरस्थ गांव सूपी व तरसाल के खेतों में उतरी पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कपकोट पुलिस ने सुदूरवर्ती सूपी व तरसाल गांव में 105 नाली भूमि में उगी भांग का नष्ट किया। टीम ने स्थानीय लोगों…