किच्छा। निकटवर्ती ग्राम गौरी कला निवासी जवान लेह लद्दाख में देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर के परिजनों से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने उनके निवास पर भेंट कर परिजनों को ढांढस बंधाया और शहीद देव बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा तथा प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के साथ तमाम कांग्रेस पदाधिकारी ग्राम गोरीकला स्थित देव बहादुर के निवास पर पहुंचे और देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देव बहादुर के पिता शेर बहादुर तथा उनके परिजनों से भेंट करते हुए शहीद हुए देव बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए किच्छा के लाल देव बहादुर के बलिदान को देश की जनता हमेशा याद रखेगी। इस मौके पर कमलेश दुबे, मनोज यादव, वंदना कुशवाहा, सूरजपाल सागर सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?