शिमला। कोरोना काल में हिमाचल में बिजली दरें बढ़ाने के मामले में गुरुवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई। कांग्रेस विधायकों ने बिजली की दरें बढ़ाने के मामले में नियम 130 के तहत चर्चा का प्रस्ताव रखा। गुरुवार को चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि संसार कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। हर चीज का प्रभाव आम आदमी पर पड़ा है। लॉकडाउन से सारा कारोबार बंद है और रोजगार के साधन बंद हो गए हैं। बिजली के दाम भी निरंतर बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि गरीबों को राहत दो और बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए।
वहीं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल सरकार ऊर्जा नीति में अपेक्षित बदलाव कर रही है। कांग्रेसियों ने हिमाचलियों के हित बेच दिए थे, जयराम सरकार इन्हें सुरक्षित कर रही है। हिमाचल पावर स्टेट जरूर है, पर यहां बहुत खर्चे हो रहे हैं।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb
बिल बढ़ने के मामले में जांच करवाएंगे। कांग्रेस के समय में भी बिजली सरप्लस थी और उस वक्त भी बिजली के रेट बढ़ाए गए। जयराम सरकार ने पिछली सरकार से कम ही रेट बढ़ाए हैं।