🏸 बैडमिंटन की सीनियर व जूनियर टीम दूसरी बार जीता चैंपियनशिप का खिताब
East Zone Inter State Badminton Championship (8th September 2022 to 11th September 2022)
सीएनई रिपोर्टर, उत्तराखंड
यूपी के गोरखपुर में आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने लगातार दूसरी बार सीनियर व जूनियर टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीत कर इतिहास रचा है।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराकर ख़िताब जीता। सीनियर टीम के फाइनल के पुरुष एकल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत तथा जूनियर टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को ही 3-2 से हराकर ख़िताब जीता।
सीनियर टीम के पुरुष एकल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने उत्तर प्रदेश के चिराग सेठ को 13-21, 21-19 व 21-13 से हराया। महिला एकल में उत्तराखंड की आदिती भट्ट ने उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह 22-20 व 21-18 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले के पुरुष युगल में उत्तराखंड के हिमांशु तिवारी व सोहेल अहमद की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी सिद्धांत व सिद्धार्थ मिश्र की जोड़ी को 17-21, 22-20 व 21-18 से हरा दिया। जूनियर टीम के फाइनल में बालक एकल में उत्तराखंड के ध्रुव नेगी ने उत्तर प्रदेश के अंश गुप्ता को 19-21, 23-21 व 3-0 (अंश गुप्ता रिटायर हर्ट) को हराया।
बालिका युगल में उत्तराखंड की जोड़ी अवंतिका पाण्डेय व मनसा रावत ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी रिधिमा व तनिषा की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-15 व 21-16 से हरा दिया। पांचवे गेम के मिश्रित युगल में उत्तराखंड की जोड़ी सशांक छेत्री व मनसा रावत की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश की जोड़ी दक्ष व शिवांगी की जोड़ी को 21-23, 21-15 व 21-10 से आसानी से हराकर टीम चैंपियनशिप जीत ली।
ज्ञात रहे कि पिछली बार अल्मोड़ा में आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं जूनियर व सीनियर टीम ने पहली बार टीम चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रचा था। व्यक्तिगत स्पर्धा कल से शुरू होगी। टीम के साथ कोच के रूप में अनुज नेगी व मोहित तिवारी तथा मैनेजर के रूप में के रूप में जगदीश नेगी व विमल रजवार शामिल हैं।
इधर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के चेयरमैन अशोक कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड टीम की इस विशिष्ट उपलब्धि पर टीम को सम्मानित किया जायेगा। उत्तराखंड की जूनियर व सीनियर टीम की एतिहासिक उपलब्धि पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खिलाड़ियों व खेल प्रेमिओं ने शुभकामनाएं दी हैं।
🏸 सीनियर टीम के यह खिलाड़ी हैं शामिल –
1-ध्रुव रावत
2-हिमांशु तिवारी
3-सोहेल अहमद
4-शिवम मेहता
5-भावेश पांडे
6-अदिति भट्ट
7-दिव्यांशी शर्मा
8-रागेश्री
9-हिमांशी रावत
10- स्नेहा रजवार
🏸 जूनियर टीम में शामिल खिलाड़ी –
1-ध्रुव नेगी
2-अंश नेगी
3-शिवम मेहता
4-शशांक छेत्री
5-प्रणव शर्मा
6-मनसा रावत
7-अवंतिका पांडे
8-अन्या चौहान
9-सिद्धि रावत
10-पीहू नेगी