हल्द्वानी : दीप जोशी के निधन पर उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने जताई संवेदना
हल्द्वानी। अल्मोडा में अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के असामयिक निधन पर उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। स्वर्गीय जोशी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उपचार करवा रहे थे सोमवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका निधन पत्रकारिता जगत की एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। आज मंगलवार को हल्द्वानी के चित्रशिला घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव देह को उनके पुत्र बिन्नी जोशी ने मुखाग्नि दी।
ज्ञात रहे कि वह लगभग दो माह से गम्भीर रूप से बीमार चल रहे थे और गत रात्रि उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। दीप जोशी अल्मोड़ा में ब्यूरो प्रभारी के पद पर रहे तथा उन्होंने अमर उजाला में पत्रकारिता का सफर भीमताल से वर्ष 1992 से शुरू किया था। वह कुछ समय हल्द्वानी भी कार्यरत रहे, लेकिन उनका अधिकांश सेवाकाल अल्मोड़ा में ही रहा।