ओमीक्राम के बढ़ते खतरे पर जताई चिंता, जिला प्रशासन—रेडकॉस निभायेंगे खास भूमिका
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला प्रशासन व रेडक्रॉस समिति अल्मोड़ा कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्राम से होने वाले ख़बरों के प्रति सजग है। इसके लिए जन जागरूकता अथवा किसी स्तर पर भी अहम भूमिका निभाने के लिए रेडक्रॉस अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। इस हेतु यहां एक बैठक करके विशेष चर्चा की गई, जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी भी रही।

आज मंगलवार को पालिका सभागार में जिला प्रशासन व रेडक्रॉस की संयुक्त बैठक में ओमिक्राम के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस बात को लेकर विशेष विचार—मंथन हुआ कि इस भावी खतरे से किस प्रकार निपटा जाये। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना अथवा ओमीक्राम के खतरे को कम करने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है।
वक्ताओं ने कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए, सभी लोगों को अभियान चला कर जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखना है कि अफवाह नहीं फैलने पाये, जिससे जनता में बीमारी को लेकर पैनिक पैदा न हो सके। वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर काफी सजगता बरत रहा है। रेडक्रॉस संस्था भी अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार आलोक पांडेय व संचालन गिरीश मल्होत्रा ने किया। बैठक में रेडक्रॉस समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज सनवाल, ग्रास संस्था के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, डॉ. अनिल डींगरा, राजस्व विभाग से कुलदीप पांडेय, गिरीश चंद्र मल्होत्रा, राजेंद्र सिंह वाणी, बीना पांडेय, लक्ष्मण सिंह, गिरीश चंद्र, विनोद चंद्र भट्ट, रेडक्रॉस प्रभारी चिकित्सा स्वास्थ्य मनी नमन, पालिका के अमीन बसंत बल्लभ पांडे, संजीवनी संस्था के दिनेश घुघत्याल, आरटीओ शैलेश तिवारी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपसचिव राहुल बिष्ट, कनिष्ठ उपसचिव अमन नज्जौन, आपदा प्रबंधन से भुवन कांडपाल, मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन आलोक वर्मा आदि मौजूद रहे।