अल्मोड़ा : कम्पोस्ट खाद व जल प्रबंधन पर व्याख्यान, ज.शि. संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जन शिक्षण संस्थान अल्मोडा द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आठवें दिन संस्थान कार्यालय में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जन शिक्षण संस्थान अल्मोडा द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आठवें दिन संस्थान कार्यालय में स्वच्छता की शपथ लेने के साथ ही कम्पोस्ट खाद का निर्माण व जल प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया गया।

अष्टम दिवस संस्थान के कर्मचारीयों लाभार्थीयों, अनुदेशक एवं अन्य लोगों के द्वारा संस्थान के कार्यालय में स्वच्छता शपथ ली गयी। इसके बाद ‘वर्गी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं जल प्रबन्धन’ विषय पर व्याख्यान एवं प्रदर्शन कर सभी लाभार्थियों को उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक गिरीश धवन, सुरेश सिंह बिरोड़िया, ममता जोशी, भगवती जोशी, योगिता जोशी, संजय कुमार एवं अनुदेशक दया श्यालाकोटी, हेमा काण्डपाल, रीतु धानिक, हसी धानिक, नीतु धानिक, मुन्नी देवी दीपा देवी, रजनी, अमर सिंह, चम्पा जोशी, दीपा गैड़ा, दीपा आर्या, मंजू बिष्ट, भावना, प्रियंका आर्या सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

वहीं जन शिक्षण संस्थान अल्मोडा के उपकेन्द्र जैंती विकास खंड लगगड़ा में भी संस्थान के अनुदेशक कृष्णा सिंह धानक द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं जल प्रबन्धन विषय पर व्याख्यान एवं प्रदर्शन कर सभी लाभार्थीयों को जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *