Covid-19DehradunUttarakhand
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले

आज उत्तराखंड में 3626 नए कोरोना मरीज मिले है और 70 मरीजों की मौत हुई है। 8731 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है जिसके बाद प्रदेश में 63373 एक्टिव केस है जिनका प्रदेश के अस्पतालों में इलाज चल रह है।
आज देहरादून में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार ने 535, यूएस नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, पिथौरागढ़ में 178, पौड़ी गढ़वाल में 177, टिहरी गढ़वाल में 129, रुद्रप्रयाग में 193, उत्तरकाशी में 89, चंपावत में 48 नए केस मिले है।

48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now