HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : कटारमल पर्यटक आवास गृह की सड़क का आगणन बनाने के...

अल्मोड़ा : कटारमल पर्यटक आवास गृह की सड़क का आगणन बनाने के निर्देश, आयुक्त ने विभिन्न जगह किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। ​जिले के दो दिनी दौरे के तहत आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल अरविन्द सिंह हृयांकी ने पातालदेवी कोविड केयर सेंटर, सूर्य मंदिर व मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों को सभी व्यवस्थाएं चौकस रखने के निर्देश दिए और कटारमल पर्यटक आवास गृह के लिए सड़क का आगणन शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।
अल्मोड़ा जनपद के दो दिनी दौरे के दौरान आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल अरविन्द सिंह हृयांकी ने मंगलवार को राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान पातालदेवी में बने कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया और इस दौरान सम्बन्धित अफसरों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। उन्होने कोविड केयर सेन्टर को निर्देश दिये कि मरीजों की हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व बायोेमेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही ढंग से किया जाय। मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव व उन्हें रहने के लिए बेहतर वातावरण दिया जाय। आयुक्त ने इस सेन्टर के किचन व अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने सूर्य मन्दिर कटारमल का भी भ्रमण किया। जहां उन्होंने स्वदेश दर्शन और 13—डिस्ट्रिक 13—डेस्टिनेशन के कार्यों का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कटारमल में बने पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण भी किया। पर्यटक आवास गृह को मोटर मार्ग बनाये जाने हेतु तत्काल आगणन बनाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये। उन्होंने निर्माण एजेन्सी केएमवीएन द्वारा किये गये कार्यों पर संतोष जताया। साथ ही अवशेष कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान उन्होने मेडिकल काॅलेज का भी निरीक्षण किया और काॅलेज की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
इस दौरे में उनके साथ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन रोहित मीणा, अपर जिलाधिकारी बी.एल. फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सविता हृयांकी, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर.पी. नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा. दीपांकर डेनियल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, परियोजना प्रबंधन आजीविका कैलाश चन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments