अल्मोड़ा : राजकीय महाविद्यालयों की आवश्यक जरूरतें पूरी होंगी : भदौरिया, प्राचार्यों की बैठक ली, समस्याएं सुनी

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालयों की सुध ली। उन्होंने महाविद्यालयों की ज्वलंत समस्याओं के लेकर प्राचार्यों के साथ बैठक की।…

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालयों की सुध ली। उन्होंने महाविद्यालयों की ज्वलंत समस्याओं के लेकर प्राचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक जरूरतों की पूर्ति के ​लिए धन की पूर्ति कर दी जाएगी और अन्य दिक्कतों के निस्तारण के लिए शासन स्तर पर प्रयास होंगे।
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में आयोजित प्राचार्यों की बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला स्तर से ही धनराशि की व्यवस्था कर दी जायेगी, ताकि पढ़ाई प्रभावित नहीं होने पाए।कई महाविद्यालयों में कम्प्यूटर, फर्नीचर, स्टाफ की कमी आदि समस्याओं के निदान के लिए जिलाधिकारी ने अपने स्तर से कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कुछ महाविद्यालयों के भवन, महाविद्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण व वन भूमि हस्तान्तरण के कारण आ रही दिक्कतों के लिए निदेशालय व शासन में पत्राचार करने का आश्वासन दिया। चौखुटिया तथा मानिला महाविद्यालय की सड़क के लिए जिला योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित प्राचार्य को दिए। साथ ही स्याल्दे व मानिला में क्रीड़ा मैदान के समतलीकरण व सुरक्षा दीवार निर्माण तथा भिकियासैंण महाविद्यालय की चहारदीवारी के लिये जिला स्तर से धनराशि की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने प्राचार्यों को रिक्त पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। बैठक में कई विद्यालयों में उपकरण इत्यादि की समस्या से भी प्राचार्यों ने अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महाविद्यालयों में सभी जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए निदेशालय व शासन को पत्राचार से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल समेत 14 महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *