सीएनई रिपोर्टर, कपकोट। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कपकोट का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने के बेहतर मंच विद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम ही होते हैं, जहां उन्हें अपने हुनर दिखाने का मंच मिलता है।

श्रीमती कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टाइप 4 कपकोट में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष गीता ऐठानी और विशिष्ट अतिथि एस डी एम अनिल रावत थे। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गाने के बोल तू ऐ जा ओ पहाड़ ज्वार मुनस्यार आदि थे जो भोटिया जनजाति की झलक को दिखाते हैं ।
सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अनिल रावत ने बच्चों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रावास की नन्ही-नन्ही बालिकाओं विद्या हरकोटिया, किरन दानू एवं अंशु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी,राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट के प्रधानाचार्य बंसीलाल आर्य जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रभा गढ़िया, सहित छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।