टेक्नो क्राफ्ट प्रदर्शनी देख गदगद हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव

📌 आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हुआ आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आज बुधवार को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा टेक्नो क्राफ्ट…

टेक्नो क्राफ्ट प्रदर्शनी देख गदगद हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव

📌 आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हुआ आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आज बुधवार को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा टेक्नो क्राफ्ट (Techno Craft) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा की 22 राजपूत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव ने शिरकत की। बच्चों द्वारा विविध विषयों पर बनाए गए टेक्नो क्राफ्ट को देख व काफी प्रभावित हुए। गदगद कर्नल यादव ने बच्चों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

टेक्नो क्राफ्ट प्रदर्शनी देख गदगद हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव
टेक्नो क्राफ्ट प्रदर्शनी देख गदगद हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव

इस प्रदर्शनी में कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित स्वनिर्मित परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया। इन परियोजनाओं के निर्माण हेतु विद्यार्थियों ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला से तकनीकी का भरपूर उपयोग किया।

प्रदर्शनी में इनका हुआ प्रदर्शन

इस प्रदर्शनी में जीव विज्ञान विषय से मानव हृदय, डीएनए रिप्लिकेशन, भ्रूण का लिंग निर्धारण, जैव विविधता, एड्स विषाणु, अपोहन भौतिक विज्ञान में रेक्टिफायर, वायर लैस पावर ट्रांसमिशन, एयर लॉन्चर, व्हीट स्टोन ब्रिज, टेस्ला कॉयल, हाईड्रॉलिक लिफ्ट, ब्रिज, डिगर, गणित में त्रिविमीय मॉडल जैसे शंकु विच्छेदन, आठ आयामी चित्र, गणितीय घड़ी, त्रिकोणमिति अनुपात रसायन विज्ञान में प्रश्नावली , फर्टिलाइजर डिस्ट्रब्यूटर, विस्थापन अभिक्रिया, नॉन न्यूटोनियम फ्लूड, सामाजिक विज्ञान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, भूकंप, अम्लीय वर्षा, सिल्क रूट, वैश्वीकरण, मनोविज्ञान में नोमोफोबिया तथा कंप्यूटर विज्ञान में कोडिंग सॉफ्टवेयर तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि से संबंधित मॉडल्स का प्रदर्शन किया।

कर्नल विनय यादव से मिली सराहना

इस Techno Craft प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा की 22 राजपूत बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय यादव ने प्रदर्शनी का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक मॉडल को प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी से उसके कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इस प्रदर्शनी से काफी प्रभावित हुआ हूं। विद्यार्थी न केवल तकनीकी का इस्तेमाल कर मॉडल्स बना रहे हैं बल्कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की बहुत सराहना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए तत्पर हैं तथा समय-समय पर विभिन्न पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों का आयोजन करने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है। यह टेक्नो क्राफ्ट प्रदर्शनी भी इसी प्रकार के प्रयासों का हिस्सा है जिसमें विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सूझबूझ की झलक दिखाई दी। इस प्रदर्शनी को देखने अभिभावक भी मौजूद रहे।

अल्मोड़ा : डोटियालगांव के गोकुल सिंह गुसाई भारतीय सेना में बने सब-लेफ्टिनेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *