BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : सीएमएस ने जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों को दिलाई सदभावना की शपथ

बागेश्वर। सद्भावना दिवस पर जिला अस्पताल बागेश्वर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एल एस टोलिया ने चिकित्सकों व कर्मचारियों को सद्भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक ने सद्भावना बनाने तथा किसी भी विवाद को बातचीत के माध्यम से सुलझा ने को कहा इस अवसर पर वरिष्ठ फिजीशियन अब्बास एनेस्थेटिक विकास वर्मा पैथोलॉजिस्ट, डॉ. अजय मोहन शर्मा, डॉ. एल एस बृजवाल, फार्मसिस्ट बीएल वर्मा आदि चिकित्सक व कर्मचारी उपस्तिथ थे।