सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल 28 अक्टूबर को अल्मोड़ा कार्यक्रम तय है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क है और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियाों में जुटा है। व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। सीएम का अल्मोड़ा में लोकार्पण/शिलान्यास समेत अन्य कई कार्यक्रम निर्धारित हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सर्किट हाउस, एसएसजे कैम्पस, खत्याड़ी व विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री के स्वागत, भोज, सुरक्षा आदि की सम्पूर्ण व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने बताया है कि मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर, 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे देहरादून से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे एसएसजे परिसर हैलीपैड (सिमकनी मैदान) पहुंचेंगे। इसके बाद 12 बजकर 10 मिनट पर एसएसजे परिसर के अपर कैम्पस में डेढ़ बजे तक स्व. सोबन सिंह जीना एवं स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 1ः40 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। 2ः00 बजे से 3ः00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। सांय 3ः00 बजे से 4ः30 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 4ः40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर ग्राम खत्याड़ी में पं. दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत पर्वतीय वास्तुशैली से बने होम स्टे का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सायं 5ः00 बजे से 6ः30 बजे तक विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंघान संस्थान अल्मोड़ा के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और शाम 6ः40 बजे रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अगले दिन 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री प्रातः 8ः45 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9ः00 बजे हैलीपैड पहुंचेंगे और वाया चौखुटिया हवाई पटटी का हवाई सर्वेक्षण करते हुए जीटीसी हैलीपैड देहरादून पहुंचेंगे। डीएम के साथ स्थलीय निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, कुलपति प्रो. नरेन्द्र भण्डारी, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, शिप्रा जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ा न्यूज: सीएम त्रिवेंद्र रावत कल अल्मोड़ा में, प्रशासनिक अमले ने पूरी की तैयारी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कल 28 अक्टूबर को अल्मोड़ा कार्यक्रम तय है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क…