रैमजे में युवकों की प्रबंधन से तीखी नोक-झोंक, स्थगित हुई नियुक्ति प्रक्रिया

✒️ मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ के नेतृत्व में पहुंचे युवा ✒️ प्रक्रिया पर उठाये सवाल, जमकर हंगामा अल्मोड़ा। यहां रैमजे इंटर कालेज में शिक्षकों के रिक्त…

रैमजे इंटर कालेज में नियुक्ति प्रक्रिया रद्द

✒️ मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ के नेतृत्व में पहुंचे युवा

✒️ प्रक्रिया पर उठाये सवाल, जमकर हंगामा

अल्मोड़ा। यहां रैमजे इंटर कालेज में शिक्षकों के रिक्त पदों पर निकाली गई नियुक्तियों को नियम विरूद्ध और इसमें धांधलेबाजी की आशंका जताते हुए युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा के बैनर तले युवाओं ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं की प्रधानाचार्य से तीखी बहस भी हुई। जिसके बाद युवाओं के दबाव में यह नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।

मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ‘भय्यू’ ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा एक विज्ञप्ति निकाली गयी थी। जो कि सहायक अध्यापक/अध्यापिका के रिक्त पदों कला, संस्कृत, उर्दू, सामान्य विषय हेतु है। जिसके साक्षात्कार की तिथि भी निर्धारित कर दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा अशासकीय विद्यालयों व अल्प संख्यक विद्यालयों की रिक्त पदों पर नियुक्ति पर रोक लगाई गई है।

इसके बावजूद रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पूरे राज्य में नियुक्ति पर रोक के बावजूद रैमजे के प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया किस आदेश के तहत की गई। जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अनुमोदनकर्ता एवं सीईओ के आदेश पर ही होनी चाहिए। सीईओ द्वारा इस प्रक्रिया का संज्ञान न लिया जाना संदिग्ध प्रतीत होता है। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि विद्यालय प्रशासन किसी न किसी धांधलेबाजी में लिप्त है।

उन्होंने कहा कि नियम के तहत प्रबंधक तथा चयन समिति को दो सप्ताह पूर्व चयन का स्थान, समय तथा दिनांक रजिस्टर्ड डाक द्वारा देना होता है, परन्तु इस संदर्भ में कार्यवाही 03 दिन पूर्व ही शुरू की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए इस प्रकरण की जांच की जाये। साथ ही दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

इधर आज भय्यू के नेतृत्व में युवा रैमजे इंटर कॉलेज में पहुंचे, जहां यह भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान युवाओं की स्कूल प्रबंधक व मैनेजमेंट के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। संयोजक ने मैनेजमेंट और प्रधानाचार्य से युवाओं का उत्पीड़न न करने की बात कही। चेतावनी दी कि अगर उनका उत्पीड़न किया गया तो मंच उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पूर्ण रूप से मैनेजमेंट व प्रधानाचार्य की होगी।

आखिरकार स्कूल के मैनेज‌मेंट व प्रधानाचार्य को मंच की मांगों के आगे झुकना पड़ा और नियुक्तियां रद्द करने के आदेश जारी करने पड़े। मनोज बिष्ट ने कहा कि यह मंच की बड़ी जीत है। इस मौके पर संयोजक मनोज सिंह बिष्ट ‘भय्यू’ के साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित पाण्डेय, भरत भूषण, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, वरिष्ठ उप सचिव व्यापार मंडल राहुल बिष्ट, अभिषेक बनौला, उप सचिव छात्र संघ करिश्मा तिवारी, उमेश बिष्ट, भूपेन्द्र भोज, वैभव जोशी, हिमांशु कनवाल, लक्की पवार, पारस पवार, गिरीश पाण्डेय, विकास पवार, यश बोरा, आशुतोष पवार, महासचिव छात्र संघ गौरव भंडारी, कमल कोरंगा, हरेन्द्र कुमार शैली, सागर बिष्ट, मनीष डांगी आदि तमाम युवा मौजूद रहे।

फिलहाल तकनीकी कारणों से स्थगित की है साक्षात्कार प्रक्रिया : प्रधानाचार्य वीटी विल्सन

विद्यालय के प्रधानाचार्य वीटी विल्सन ने बताया कि गुरूवार और शुक्रवार को सहायक अध्यापक एलटी के उर्दू, संस्कृत, कला और विज्ञान के पदों के लिए साक्षात्कार होना था। जिसमें तकनीकी खामी आने के चलते फिलहाल साक्षात्कार की प्रक्रिया को स्थगित किया जाता है। आगे भर्ती की प्रक्रिया विद्यालय प्रबंधन के निर्णयों के आधार पर की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया प्रक्रिया में उन्हीं को मौका दिया जायेगा, जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया है। उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। आगे इसमें पूर्ण पारदर्शिता बरती जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *