Almora News : सीएम साहब, 07 सालों से अधर में लटका है ट्रक स्टैंड का निर्माण,​ दो बार धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी नही बना, ट्रक एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

CNE REPORTER, ALMORA अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रक स्टैंड का निर्माण विगत सात सालों से अधर में लटका हुआ है। आलम यह है कि…


CNE REPORTER, ALMORA

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रक स्टैंड का निर्माण विगत सात सालों से अधर में लटका हुआ है। आलम यह है कि इसके लिए शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि का सदुपयोग भी नही हो सका। इस समस्या को लेकर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने सीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा ट्रक स्टैंड के लिए दो बार अवमुक्त धनराशि या तो पालिका द्वारा या तो अन्य मद में खर्च कर दी गई, अथवा वह शासन को वापस चली गई। दीपेश जोशी ने सीएम से आग्रह किया कि प्रस्तावित ट्रक स्टैंड के निर्माण को शीघ्र ही मंजूरी दी जाये एवं इसके लिए धनराशि तत्काल अवमुक्त की जाये। उन्होंने कहा कि ट्रक स्टैंड के अभाव में ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जिस तरह से निरंतर शहर में यातायात बढ़ रहा है उस लिहाज से यहां जल्द ट्रक स्टैंड निमार्ण की नितांत जरूरत है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष हरीश जोशी, महा​सचिव हरीश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश सनवाल, संरक्षण मंगल सिंह बिष्ट, उप सचिव फईम खान, अजय अग्रवाल आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *