सीएम ने मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला मुख्यालय चंपावत के मुड़ियानी स्थित मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बहुउद्देश्यीय शैक्षिक परिसर के शिलान्यास एवं…

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला मुख्यालय चंपावत के मुड़ियानी स्थित मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बहुउद्देश्यीय शैक्षिक परिसर के शिलान्यास एवं हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस शैक्षणिक संस्थान से निश्चित रूप से चंपावत शिक्षा का हब बनेगा। जिससे यहां के बच्चों व युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बनेगा। चम्पावत जिले में सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि आदि क्षेत्रों में पायलट के रूप में कार्य किया जा रहा है, जिले को सभी क्षेत्रों में मॉडल जिला बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चम्पावत जिले के विकास के लिए अनेक विकासपरक योजनाएं संचालित की जा रही है। उसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है। जिले में शिक्षा के उन्नयन हेतु चम्पावत जिला पुस्तकालय बनाने के साथ ही जिले के 100 स्कूलों का रूपांतरण किया जा रहा है। साथ ही अन्य लगभग 400 स्कूलों का रूपांतरण CSR मद से किया जाएगा। चम्पावत के प्रथम जिला पुस्तकालय के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में ₹10 लाख की धनराशि उनके अपनी विधायक निधि से दी जाएगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हयाद सिंह महरा, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *